Tech News: Elon Musk की कंपनी X पर इस देश में लगा 3 लाख 86 हजार डॉलर का जुर्माना; जानिए

By
On:
Follow Us

Tech News: ऑस्ट्रेलिया की ई-सेफ्टी कमिश्नर ने X पर 3 लाख 86 हजार डॉलर का जुर्माना लगाया है।

एलन मस्‍क (Elon Musk) के सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ‘एक्‍स’ (X) (पूर्व में ट्विटर) पर ऑस्‍ट्रेलिया में भारी-भरकम जुर्माना लगाया गया है। न्‍यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया की ई-सेफ्टी कमिश्नर ने एक्स पर 3 लाख 86 हजार डॉलर (लगभग 3 करोड़ 21 लाख 16 हजार रुपये) का जुर्माना लगाया है। यह कार्रवाई बाल यौन शोषण (child sexual exploitation) से जुड़े सवालों पर सहयोग नहीं देने के लिए की गई है। कंपनी से पूछा गया था कि वह बाल यौन शोषण के प्रसार, यौन उत्पीड़न और बाल यौन शोषण की लाइवस्ट्रीमिंग से कैसे निपटती है। इन सवालों के सही से जवाब देने में कंपनी नाकाम रही।

एक्‍स (X) के पास 28 दिनों का वक्‍त है। कंपनी को उस पर लगाए गए जुर्माने पर जवाब देना होगा या तय वक्‍त में जुर्माने का भुगतान करना होगा। बताया गया है कि कंपनी इस मामले में पूछे गए कुछ सवालों के जवाब देने में नाकाम रही। हालांकि यह मामला सिर्फ एक्‍स तक सीमित नहीं है।

 

ये भी पढ़िए-

Tech News: OnePlus Ace 3V के स्पेसिफिकेशंस लीक; जानिए

 

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News