Singrauli News: टिकट न मिलने से खफा कांग्रेस नेता ने दिखाया बगावती तेवर; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

Singrauli News: टिकट न मिलने से खफा कांग्रेस नेता रामशिरोमणि -बोले, जो पार्टी के लिए कुछ नहीं किया उसे टिकट दे दिया, इसलिए मैं चुनाव लड़ूं या नहीं यह क्षेत्र की जनता करेगी तय

सिंगरौली विधानसभा (Singrauli Assembly) से कांग्रेस में टिकट के दावेदारों की दौड़ में शामिल रहे पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष रामशिरोमणि शाहवाल (Ramshiromani Shahwal) खफा हैं, क्योंकि पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। साथ ही अब उनके बगावती देवर भी दिखने लगे हैं। दरअसल, अपनी इस नाराजगी को लेकर बुधवार को श्री शाहवाल ने नौगढ़ में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की। इस दौरान उन्होंने कहाकि पार्टी के टिकट बंटवारे की व्यवस्था पर सवाल उठाये। उन्होंने कहाकि वह पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) के 11 वचनों को लेकर 80 हजार से अधिक परिवारों तक पहुंचे और पार्टी की रीति-नीति व योजनाओं का लाभ भी समझाया।

इसके बाद भी पार्टी ने फिर से उसे टिकट दे दिया, जो पिछले चुनाव में मिली हार के बाद घर में बैठा रहा और तब से जनता के बीच उसकी कोई सक्रियता नहीं रही। ऐसे में पार्टी का ये निर्णय सक्रिय कार्यकर्ताओं को निराश करने वाला है।

जनता तय करे कि मैं चुनाव लडू या नहीं

शाहवाल ने कहाकि अगर पार्टी मेरे अलावा भी अन्य किसी सक्रिय कार्यकर्ता को भी टिकट दे देती तो भी कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन यहां तो पार्टी ने जिस चेहरे को टिकट दिया है, उससे पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों में असंतोष की स्थिति बन रही है। ये सब देखकर तकलीफ महसूस हो रही है। इसलिए अब मेरे चुनाव लडऩे या न लडऩे का निर्णय मैने क्षेत्र की जनता पर छोड़ दिया है। यदि जनता कहेगी तो मैं चुनाव लडूंगा। मेरे लिए क्षेत्र की जनता ही नारायण है। आगामी ३-४ दिन में स्थिति क्लियर कर दूंगा।

कमलनाथ के आश्वासन बाद भी हुआ ऐसा?

टिकट न मिलने का दर्द बयान करते हुये श्री शाहवाल ने कहाकि महापौर चुनाव के दौरान उन्होंने जब टिकट मांगा था तो लेकिन पूर्व सीएम कमलनाथ ने उन्हें विधानसभा चुनाव को लेकर आश्वासन दिया था कि यह सीट सामान्य है ऐसे में किसी सामान्य को ही टिकट दिया जाएगा। आने वाले विधानसभा चुनाव में आपको अवसर देंगे। ऐसे आश्वासन के बाद भी मेरे साथ-साथ अन्य सक्रिय कार्यकर्ताओं के लिए पार्टी का ये निर्णय काफी चिंतित करने वाला है।

ये रहे उपस्थित

इस दौरान उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कांग्रेस संतोष साहू, अध्यक्ष श्याम बिहारी नापित, केशकला, रामलल्लू साहू, संजय शाह, मीना जायसवाल, कमलेश, रामदास शाह, जगजीवन शाह, मेहीलाल शाह, प्रहलाद शाह, घनश्याम शाह, संजय सोनी, संदीप शाह, रामजी कुशवाहा, संतोष कुशवाहा, शिव नारायण कुशवाहा, मुफिक शेख, रियाज रफीक, संतोष शाह, सुजीत शाह, जमुना साकेत, विनीत सिंह, हरि भगत, शिव बालक कुशवाहा, राम कैलाश शाह, धर्मदास शाह, सीता शरण, अशोक शाह, गिरिजा प्रसाद कुशवाहा, राजेश शाह, रामजनम शाह, वीरेंद्र कुमार जायसवाल, प्रवेश जायसवाल, मुकेश जायसवाल, मनीष, बृजेंद्र, सत्येंद्र, उमेश, रामनारायण समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

 

ये भी पढ़िए – Singrauli News: नागेंद्र सिंह ने दिया महामंत्री पद से इस्तीफा; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV