Singrauli News: महिला ने लगाया पति पर प्रताडऩा का आरोप, पुलिस से की कार्रवाई की मांग; जानिए

By
On:
Follow Us

Singrauli News: कॉलेज तिराहे (College Tirahe) के पास किराये का मकान लेकर रहने वाली महिला ने अपने पति पर प्रताडि़त किए जाने का आरोप लगाया है।

महिला ने पति की हरकतों की शिकायत पुलिस (police) से कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पीडि़त महिला प्रतिमा ठाकुर (Victim woman Pratima Thakur) का कहना है कि उसका पति राजकुमार शाह (Rajkumar Shah) पिता रामभरोष शाह (Rambharosh Shah) निवासी कचनी ने ज्वालामुखी मंदिर में शादी की थी। शादी के बाद पति ने कुछ समय तक अपने घर में रखा लेकिन घर के लोग आए दिन मारपीट कर प्रताडि़त करने लगे। प्रताडऩा के परेशान होकर महिला किराये का मकान लेकर अलग रहने लगी। जहां पर पति का भी आना-जाना था। महिला जब पति को घर लेकर जाने की बात कहती तो वह मुकर जाता। पति व उसके परिजनों द्वारा मारपीट व प्रताडि़त किए जाने की शिकायत पर पुलिस ने मामला भी दर्ज किया है।

पीडि़त महिला का कहना है कि उसके पति द्वारा चोरी-छिपे दूसरी शादी किए जाने की तैयारी की जा रही है। महिला ने पुलिस से शिकायत कर पति व उसके परिजनों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। महिला को डर है कि कही उसके छोटे भाई-बहन के साथ भी किसी तरह की घटना पति न कर दे।

 

ये भी पढ़िए – Singrauli News: लिव इन में रह रहा युवक महिला पार्टनर की हत्या कर खुद फांसी पर लटका; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News