Tech news: ट्वीट करने के 83 रुपये ‘मांग रहे’ एलन मस्‍क; जानिए

By
On:
Follow Us

Tech news: Elon Musk की कंपनी एक्स (X) ने कहा है कि वह एक नए सब्सक्रिप्शन मॉडल के तहत यूजर्स से हर साल 1 डॉलर फीस वसूलने जा रही है।

सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ‘एक्‍स’ (X) जिसे पूर्व में ट्विटर (twitter) के नाम से जाना जाता था, यूजर्स से सालाना फीस वसूलने की योजना बना रहा है। आपने सही पढ़ा! एलन मस्‍क की कंपनी अब फ्री नहीं रहेगी। एक रिपोर्ट के अनुसार, एक्स ने कहा है कि वह एक नए सब्सक्रिप्शन मॉडल के तहत यूजर्स से हर साल 1 डॉलर फीस वसूलने जा रही है। यह फीस कंटेंट पोस्‍ट करने, रिप्‍लाई करने, लाइक्‍स और रिपोस्‍ट के लिए देनी होगी। नए सब्‍सक्र‍िप्‍शन मॉडल को ‘नॉट ए बॉट’ (Not A Bot) नाम दिया गया है।

‘एक्‍स’ (X) पर नया अकाउंट क्रिएट करने वालों को पैसे देने होंगे। जो यूजर्स पैसे नहीं देंगे, वह सिर्फ कंटेंट को पढ़ पाएंगे। एक्‍स का तर्क है कि ऐसा करके वह बॉट और स्‍पैमर्स से निपटना चाहती है।

ये भी पढ़िए –

Tech news: Apple की फोल्डेबल सेगमेंट में iPad के साथ हो सकती है शुरुआत; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News