Crime News: दिल्ली के नबी करीम इलाके (Nabi Karim area of Delhi) में बाप-बेटे की हत्या, आरोपी घरेलू कर्मचारी फरार।
दिल्ली के नबी करीम इलाके (Nabi Karim area of Delhi) में एक डबल मर्डर (double murder) का मामला सामने आया है। इलाके में एक बाप-बेटे की गला काटकर नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई है। कुछ वक्त पहले ही परिवार ने एक घरेलू कर्मचारी (domestic worker) को काम पर रखा था। वारदात के बाद से ही वह गायब है। पुलिस को शक है कि उसी ने लूटपाट के बाद हत्या की वारदात को अंजाम दिया और फिर मौके से फरार हो गया। बाप और बेटे की मौत के बाद घर में मातम पसरा है और परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस के मुताबिक, अनुज ने 7 अक्टूबर को ही सोनू नाम का एक घरेलू कर्मचारी (domestic worker) रखा था। वारदात के बाद से ही सोनू गायब है। पुलिस को शक है कि उसी ने लूटपाट के बाद हत्या की है।
ये भी पढ़िए- Crime news: 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला की गला रेत कर की गयी हत्या; जानिए