Bollywood news: इन दिनों सुपरस्टार यश (superstar Yash) बॉलीवुड में एंट्री की तैयारी कर रहे हैं। एक्टर ने डायरेक्टर नितेश तिवारी के एम्बीशियस प्रोजेक्ट ‘रामायण (Ramayana)’ को साइन किया है।
सुनने में आया है कि इसके लिए यश (Yash) मेकर्स से बतौर फीस 150 करोड़ रुपए ले रहे हैं। नितेश तिवारी ने रणबीर कपूर को राम, साई पल्लवी को सीता और यश को रावण के रोल के लिए कास्ट किया है। फिल्म अगले साल फरवरी तक फ्लाेर पर जा सकती है।
रामायण (Ramayana) में यश (Yash) KGF से एकदम अलग लुक में नजर आएंगे। साथ ही अपनी फिजीक पर काम करना भी शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़िए –












