PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने नवरात्रि की महानवमी (Mahanavami of Navratri) के अवसर पर मां सिद्धिदात्री (Maa Siddhidatri) को नमन किया है।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया- “नवरात्रि की महानवमी (Mahanavami of Navratri) सिद्धि और मोक्षदायिनी मां सिद्धिदात्री (Maa Siddhidatri) की उपासना का दिन है। देवी मां से प्रार्थना है कि वे देश के मेरे हर परिवारजन को संकल्प की सिद्धि का आशीर्वाद दें।”
प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) ने देवी मां सिद्धिदात्री (Maa Siddhidatri) से देश के प्रत्येक नागरिक को उनके संकल्प की सिद्धि के लिए आशीर्वाद देने की प्रार्थना की।
नवरात्रि की महानवमी सिद्धि और मोक्षदायिनी मां सिद्धिदात्री की उपासना का दिन है। देवी मां से प्रार्थना है कि वे देश के मेरे हर परिवारजन को संकल्प की सिद्धि का आशीर्वाद दें। pic.twitter.com/d9uB99ok5w
— Narendra Modi (@narendramodi) October 23, 2023
ये भी पढ़िए-












