National news: इस एप से हो रहे है शिकायतों का त्वरित निवारण; जानिए

By
On:
Follow Us

National news: भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) द्वारा आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन वाली शिकायतों के निवारण के लिए सी- विजिल एप (C-Vigil app) तैयार किया गया है।

इस एप के जरिए कोई भी नागरिक राजनैतिक दलों (political partie) या प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को लुभाने के लिए किसी भी तरह से धन, सामग्री, जेवरात आदि का वितरण करने, मतदाताओं को उनके पक्ष में मतदान करने के लिए धमकाने, मतदाताओं का स्वयं के वाहन से परिवहन करने, किसी भवन स्वामी की अनुमति के बिना उसके भवन या दीवारों पर प्रचार सामग्री लगाने या दीवार पर विज्ञापन लिखवाने सहित अन्य प्रकार की शिकायत कर सकता है।

इसके लिए नागरिक को ऐसी किसी भी घटना की जानकारी होने पर फोटो या वीडियों सी-विजिल एप (C-Vigil app) पर अपलोड करना होगा। शिकायत पर अगले 100 मिनट के भीतर कार्यवाही की जाएगी।

 

ये भी पढ़िए-

National News: पहले दिन में इतने अभ्यर्थियों ने नामांकन किए दाखिल; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Live TV