PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने चीन के होंगझाउ में एशियाई पैरा गेम्स 2022 (Asian Para Games 2022 in Hangzhou) में क्लब थ्रो-एफ51 (Throw-F51) स्पर्धा में रजत पदक (silver medal) जीतने पर धरमबीर को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया फोरम एक्स पर पोस्ट किया- “एशियाई पैरा खेलों (Asian Para Games) में क्लब थ्रो (Throw-F51) में रजत पदक (silver medal) जीतने पर धरमबीर पर गर्व है। यह सचमुच एक प्रेरणादायक उपलब्धि है। उनके आगे के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।”
प्रधानमंत्री ने क्लब थ्रो– एफ51 (Throw-F51) एशियन पैरा गेम्स (Asian Para Games) स्पर्धा में धर्मबीर के रजत पदक (silver medal) जीतने पर खुशी जताई है।
Proud of Dharambir on winning the Silver Medal win in Club Throw (F51) at the Asian Para Games. This is a truly inspiring accomplishment. My best wishes for his endeavours ahead. pic.twitter.com/T4eKlzMbzT
— Narendra Modi (@narendramodi) October 23, 2023
ये भी पढ़िए –