PM Modi: क्लब थ्रो-एफ51 स्पर्धा में जीतने पर धरमबीर को प्रधानमंत्री से मिली बधाई; जानिए क्या कहा?

By
On:
Follow Us

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने चीन के होंगझाउ में एशियाई पैरा गेम्स 2022 (Asian Para Games 2022 in Hangzhou) में क्लब थ्रो-एफ51 (Throw-F51) स्पर्धा में रजत पदक (silver medal) जीतने पर धरमबीर को बधाई दी है।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया फोरम एक्स पर पोस्ट किया- “एशियाई पैरा खेलों (Asian Para Games) में क्लब थ्रो (Throw-F51) में रजत पदक (silver medal) जीतने पर धरमबीर पर गर्व है। यह सचमुच एक प्रेरणादायक उपलब्धि है। उनके आगे के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।”

प्रधानमंत्री ने क्लब थ्रो– एफ51 (Throw-F51) एशियन पैरा गेम्स (Asian Para Games) स्पर्धा में धर्मबीर के रजत पदक (silver medal) जीतने पर खुशी जताई है।

ये भी पढ़िए –

PM Modi: एशियाई पैरा खेलों में पहला पदक हासिल कर भारतीय खेल के इतिहास में इस खिलाडी ने दर्ज किया अपना नाम; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV