Bollywood News: एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने दिल्ली के लालकिला ग्राउंड में दशहरा के मौके पर रावण दहन किया, जिसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पूरे देश में 24 अक्टूबर को बड़े ही धूमधाम से दशहरा का त्योहार सेलिब्रेट किया गया। इस दौरान देश के कोने- कोने में रावण के पुतलों को जलाया गया। रावण दहन का सौभाग्य बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को भी मिला। एक्ट्रेस कंगना रनौत ने दिल्ली के लाल किला ग्राउंड में रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन किया। बता दें कि कंगना रनौत ऐसा करने वाली पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस बन गई हैं और भारत के इतिहास में करीब 50 सालों के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी महिला ने रावण का दहन किया हो।
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के ‘रावण दहन’ को लेकर लोगों में जबरदस्त एक्साइटमेंट थी। भारी संख्या में लाल किला मैदान में लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई। इस दौरान लाल किला मैदान में रामलीला कमेटी की ओर से 140 बाउंसरों को तैनात किया गया था।
ये भी पढ़िए –
Bollywood News: Priyanka Chopra ने बॉसी लुक में दिखाया किलर अंदाज; जानिए