Lifestyle News: आपका सोना और उससे बनी ज्वेलरी (jewellery) खरीदने का पूरा एक्सपीरियंस बदल जाएगा क्योंकि एक अप्रैल से नया हॉलमार्क (Hallmark) का नियम लागू हो रहा है।
एक अप्रैल से कई नियमों में बदलाव हो गया है। इसमें सोने की खरीद और बिक्री से जुड़ा नियम भी शामिल है। नए नियम के बाद बिना हॉलमॉर्क (Hallmark) वाली कोई भी ज्वेलरी (jewellery) बाजार में बाजार में नहीं बेची जा सकेगी। इसके साथ से छह अंकों वाला हॉलमार्क (Hallmark) नियम भी लागू हो गया है। सरकार की ओर से 2021 में छह अंकों का हॉलमार्क (Hallmark) नंबर लाया गया था। इसके बाद से बाजार में पुराना वाला और नया हॉलमार्क (Hallmark) दोनों चल रहे थे। नया हॉलमार्क (Hallmark) पुराने की अपेक्षा अधिक सेफ होने के कारण अनिवार्य कर दिया गया है।
नए नियम के बाद अब कोई दुकानदार बिना हॉलमार्क (Hallmark) के सोना नहीं बेच पाएगा। ऐसा करने पर उस पर जुर्माने लग सकता है। हॉलमार्क एक अल्फान्यूमेरिक कोड (alphanumeric code) होता है, जो कि हर ज्वेलरी (jewellery) पर अलग होता है।
ये भी पढ़िए –