Rewa News (रीवा न्यूज़): रीवा जिले (Rewa district) में एक शराब की दुकान (wine shop) पर एसडीएम (SDM) कस्टमर (customer) बनकर शराब (Liquor) लेने गए। दुकान में शराब (Liquor) प्रिंट रेट से अधिक रेट में दी जा रही थी।
इस पर कस्टमर (customer) बने एसडीएम (SDM) एवं रिटर्निंग आफीसर (Returning Officer) अनुराग तिवारी (Anurag Tiwari) ने जब दुकानदार से पूंछा तो उसने कहा रात में शराब (Liquor) का यही रेट है। फिर क्या था शराब की दुकान (wine shop) को प्रशासन ने सील कर दिया। दरअसल, रीवा शहर (Rewa city) के पीटीएस (PTS) स्थित कम्पोजिट शराब दुकान (composite liquor shop) में प्रिंट रेट से अधिक दर (rate higher than the print rate) पर शराब विक्री (liquor sales) की शिकायते (complaints) एसडीएम (SDM) को मिली थी।
जिस पर एसडीएम (SDM) देर रात खुद कस्टमर (customer) बनकर शराब (Liquor) खरीदने के बहाने रीवा शहर (Rewa city) के पीटीएस (PTS) स्थित कम्पोजिट शराब दुकान (composite liquor shop) पर गए और फिर सच्चाई खुलने पर उन्होंने शराब दुकान (wine shop) को सीज करने का कार्यवाही की।
जानकारी के अनुसार, विधानसभा निर्वाचन 2023 (Assembly Elections 2023) को शांतिपूर्ण ढंग से सपन्न कराने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (Rewa Collector and District Election Officer) प्रतिभा पाल के निर्देशन में जिले में आदर्श आचरण संहिता (model code of conduct) का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जा रहा है। इसी क्रम में गत रात्रि एसडीएम हुजूर (SDM Hujoor) अनुराग तिवारी ने आचार संहिता के उल्लंघन करने और प्रिंट रेट (print rate) से अधिक दर पर शराब विक्री पर एक शराब दुकान (wine shop) को सीज किया गया है। इस दौरान तहसीलदार शिवशंकर शुक्ला सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़िए- Assembly Elections MP: BJP ने सिंगरौली, देवसर समेत प्रदेश के अन्य उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की; देखिए