National news: दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने मनाया विश्व बौनापन दिवस; जानिए

By
On:
Follow Us

National news: अंतर्राष्ट्रीय बौनापन जागरूकता दिवस (International Dwarf Awareness Day) प्रति वर्ष 25 अक्टूबर (25 October) को मनाया जाता है।

अंतर्राष्ट्रीय बौनापन जागरूकता दिवस (International Dwarf Awareness Day) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय (Ministry of Social Justice and Empowerment) के तहत दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण विभाग (DEPWD) ने जागरूकता कार्यक्रम, साक्षात्कार सत्र, पोस्टर निर्माण, वेबिनार और पैनल चर्चा जैसे विभिन्न कार्यकलापों का आयोजन करने से जुड़े संस्थानों के माध्यम से देश भर में 20 से अधिक स्थानों पर विश्व बौनापन दिवस (World Dwarf Day) मनाया।

इस दिन ( 25 अक्टूबर को) बौनेपन (Dwarf ) का कारण बनने वाले एक हड्डी विकास विकार, एकॉन्ड्रोप्लासिया के प्रति लोगों को जागरूक किया जाता है।

ये भी पढ़िए –

National news: तीसरे दिन 136 अभ्यर्थियों ने भरे इतने नामांकन; जानिए खबर

National news: NSO ने देश का रोजगार आउटलुक जारी किया; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News