Singrauli News: सिंगरौली जिले (Singrauli district) में एक युवक का शव धान के खेत में मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल बना हुआ है। ये मामला माड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बड़गड़ (village Badgad) का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, शव खेत में संदिग्ध अवस्था में मिलने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची जब माड़ा पुलिस (Mada police) पहुंची तो शव की शिनाख्त कर पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम (post-mortem) के लिए अस्पताल भेज दिया। वहीं खेत में संदिग्ध हालात में युवक के मिले शव को लेकर मृतक के परिजन हत्या का संदेह जाहिर कर रहे हैं। जिसके आधार पर माड़ा पुलिस भी जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि मृतक रामशयन वैश्य (Ramshayan Vaishya) पिता रामबदन वैश्य (Rambadan Vaishya) उम्र 46 साल निवासी बड़गड़ बुधवार की सुबह घर से खेतों में पानी लगाने के लिए गया था। शाम तक जब वह वापस लौटकर घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसकी तलाश में निकले लेकिन उसका कही पता नहीं चला और बुधवार की सुबह उसका शव धान के खेत में पड़ा हुआ मिला।
शरीर पर मिले चोट के निशान-
गुरुवार की सुबह मृतक के परिजन जब उसकी तलाश में जुटे और तलाश करते हुए खेत की तरफ गए तो नाले के पास धान के खेत में मृतक पड़ा हुआ मिला। बताया जा रहा है कि मृतक के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट के निशान मिले हैं। परिजनों का कहना है कि हत्या कर मामले को छिपाने के लिए शव को धान के खेत में फेंक दिया गया है। पुलिस जब शव को पोस्ट मार्टम (post-mortem) के लिए ले जा रही थी तो परिजनों ने विरोध किया। हालांकि समझाइश के बाद परिजन मान गए। मौके पर काफी देर तक तनाव की स्थिति निर्मित रही।
अन्य कई सुराग भी मिले
मृतक के परिजनों ने की मानें तो जिस जगह पर शव मिला है, वहां पर खून के निशान भी मिले हैं। वहीं मृतक का मुंह और आंख गमछे से बंधा हुआ मिला है। यही वजह है कि परिजन हत्या की आशंका जाहिर कर रहे हैं। माड़ा थाना प्रभारी विद्यावारिधि तिवारी का कहना है कि पोस्टमार्टम (post-mortem) रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि युवक की मौत किस वजह से हुई है? उनका कहना है कि परिजनों द्वारा जो आरोप लगाए गए हैं, उनकी जांच भी की जा रही है। आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर असलियत का पता लगाया जा रहा है।
ये भी पढ़िए- Crime News: महिला का अपहरण कर 4 लोगों ने किया दुष्कर्म; आरोपी फरार