MP News: जिला परिवहन विभाग सीधी (District Transport Department Sidhi) द्वारा आचार संहिता के दौरान लगातार वाहनों को जाँच (continuously checking vehicles) की जा रही है।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी आशुतोष सिंह (Regional Transport Officer Ashutosh Singh) ने जानकारी देकर बताया कि जिला परिवहन विभाग सीधी (District Transport Department Sidhi) द्वारा आचार संहिता के दौरान लगातार वाहनों को जाँच की जा रही है, जिसमें वाहनों के दस्तावेजों के साथ लाने ले जाने वाले सामान आदि की भी जाँच की जा रही है। अवैध सामग्रियों के परिवहन में कड़ी निगरानी रखी जा रही है। विगत सप्ताह में 32 वाहनों (32 vehicles) से लगभग 98 हजार रुपये (Rs 98 thousand) शमन शुल्क वसूल किया गया। वाहनों में फिटनेस , अनुज्ञा पत्र , वैद्य लाईसेंस, वैद्य पंजीयन आदि दस्तावेजों की जाँच की जा रही है।
सीधी जिले (Sidhi district) में विगत सप्ताह में 32 वाहनों (32 vehicles) से लगभग 98 हजार रुपये (Rs 98 thousand) शमन शुल्क वसूल किया गया।
ये भी पढ़िए-