Tech News: OnePlus 12 फोन को मॉडल नम्बर PJD110 के साथ देखा गया है। अंतुतु पर फोन ने 2,110, 808 पॉइंट्स का स्कोर किया है।
OnePlus 12 को लेकर चर्चा बेहद जोरों पर है। फोन जल्द ही लॉन्च होने वाला है। इसमें Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है जो कि क्वालकॉम का अब तक का सबसे पावरफुल प्रोसेसर बताया जा रहा है। ऐसे में OnePlus 12 से भी उम्मीदें बढ़ जाती हैं क्योंकि यह कंपनी का फ्लैगशिप फोन होने वाला है, और लेटेस्ट चिपसेट के साथ आएगा। इसी कड़ी में इसके प्रोसेसर को स्कोर्स लॉन्च से पहले लीक हो गए हैं। आइए जानते हैं कैसा परफॉर्म किया है फोन ने।
OnePlus 12 के लॉन्च से पहले इसके बेंचमार्क स्कोर लीक हो गए हैं। फोन Antutu पर नजर आया है जहां इसके स्कोर्स के माध्यम से पता चलता है कि फोन में कितना दम हो सकता है।
ये भी पढ़िए –
Tech News: सिंगल चार्ज में 720 किलोमीटर चलने वाली JiYue 01 इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च; जानिए खबर