Cricket News: अगले साल टी20 विश्व कप होना है और ऐसे में वेड को स्थाई रूप से कप्तानी सौंपी जा सकती है। भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज विश्व कप 2023 के खत्म होने के बाद नवंबर-दिसंबर में खेली जाएगी।
भारत (India) के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का एलान हो गया है। विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड को टीम की कमान सौंपी गई है। एरॉन फिंच के संन्यास लेने के बाद से वेड टी20 फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के दूसरे कप्तान हैं। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर मिचेल मार्श को कप्तानी सौंपी गई थी। हालांकि, अब वेड को भी आजमाया जा रहा है। अगले साल टी20 विश्व कप होना है और ऐसे में वेड को अस्थाई रूप से कप्तानी सौंपी गई है। भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज विश्व कप 2023 के खत्म होने के बाद नवंबर-दिसंबर में खेली जाएगी। इसकी शुरुआत 23 नवंबर को होगी।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने बताया कि वेड को अंतरिम आधार पर कप्तान बनाया गया है। वेड पिछले साल टी20 विश्व कप के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है।
ये भी पढ़िए –