Tech News: Reliance Jio ने पेश किया इमरजेंसी रिस्पॉन्स कम्युनिकेशन सिस्टम, आपदा के समय काम आएगी टेक्नोलॉजी
रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने आपदा के समय बेहतर ढ़ग से कम्युनिकेट करने के लिए नया रिस्पॉन्स सिस्टम तैयार किया है। इसे इमरजेंसी रिस्पॉन्स (emergency response) कम्युनिकेशन सिस्टम कहा जा रहा है जिसमें पुश-टू-टॉक ड्रोन सर्विलांस रियल-टाइम वीडियो स्ट्रीमिंग (real-time video streaming) जैसी सुविधाएं होंगी। इसे बड़े उद्योगों और NDRF की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।
जियो के ट्रू 5G पर चलने वाला यह ‘Emergency Response Communication System’ कई स्तरों पर कम्युनिकेशन का मजबूत करेगा। लोकल संचार व्यवस्था ठप्प हो जाने पर इस सिस्टम में उपग्रह से कनेक्टिड ‘Communication Tower on Wheels’ होगा, जिसे कभी भी, कहीं भी और किसी भी स्थिती में तैनात किया जा सकता है।
ये भी पढ़िए – Tech News: चाइनीज स्मार्टफोन मार्केट में Honor का दबदबा; जानिए खबर