Bollywood News: Friends एक्टर Matthew Perry का हुआ निधन; जानिए

By
On:
Follow Us

Bollywood News: हॉलीवुड स्टार और टीवी सीरियल फ्रेंड्स के जाने-माने एक्टर मैथ्यू पैरी (Matthew Perry) का आज निधन हो गया है।

हॉलीवुड के चर्चित सिटकॉम शो फ्रेंड्स के जाने-माने एक्टर मैथ्यू पैरी (Matthew Perry) का आज निधन हो गया। वो महज 54 साल के थे। हॉलीवुड शो फ्रेंड्स में चैंडलर बिंग (Chandler Bing) का किरदार निभाकर रातों रात चर्चा में आए टीवी सीरियल स्टार मैथ्यू पैरी (Matthew Perry) का लॉस एंजेलिस स्थित अपने घर में निधन हुआ है। वो अपने ही घर में बाथटब में मृत पाए गए। पुलिस को घटनास्थल पर इस दौरान कोई ड्रग्स नहीं मिला। जिसके बाद माना जा रहा है कि उनकी मौत पानी में डूबकर हुई थी। पुलिस के मुताबिक मैथ्यू पैरी (Matthew Perry) की मौत के पीछे हत्या का अंदेशा नहीं दिख रहा है।

मैथ्यू पैरी (Matthew Perry) हॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता रहे। मैथ्यू पैरी (Matthew Perry) का जन्म अमेरिका के मैसाच्युसेट्स के विलियम्सटाउन में हुआ था। वो शुरुआत से ही एक्टर बनना चाहते थे।

 

ये भी पढ़िए –

Bollywood News: अनुज-अनुपमा को रोमांस करते देख भड़क जाएगी मालती देवी; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News