Bihar News: अब खेतों में बर्बाद नहीं होगी फसल, ड्रोन (drone) से होगा कीटनाशक (pesticides) का छिड़काव; सरकार किसानों को इतना देगी अनुदान।
अब बिहार में फसल बर्बाद नहीं होंगे इसके लिए तैयारी कर ली है। दरअसल फसल को सुरक्षित रखने के लिए अब कीटनाशक (pesticides) का छिड़काव ड्रोन से किया जाएगा। किसानों को इसके लिए भारी सब्सिडी (subsidy) भी देने की तैयारी चल रही है। किसान तिलहन दलहन के साथ आलू मक्का एवं गेहूं पर कीटनाशक का छिड़काव करवा सकते हैं।
सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट (pilot project) के तहत रबी की खेती में ड्रोन से 38 हजार एकड़ में कीटनाशक (pesticides) छिड़काव का लक्ष्य तय किया है। कृषि विभाग के डीबीटी पोर्टल (DBT portal) पर निबंधित किसान इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
ये भी पढ़िए- Crime News: दरभंगा में किशोरी की हत्या, माता-पिता है फरार; मामले की जाँच जारी