Tech News: Gogoro CrossOver एक बार फुल चार्ज होकर 30 किमी प्रति घंटे की औसत स्पीड के साथ 150 किमी की दूरी तय कर सकती है।
Gogoro ने अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक Gogoro CrossOver को लॉन्च कर दिया है, जिसे टू-व्हील इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर प्रमोट किया जा रहा है। यह ई-बाइक सभी जगहों के लिए तैयार की गई है। CrossOver का डिजाइन काफी अलग है। इस पहली टू-व्हील एसयूवी में स्टोरेज के लिए उचित स्पेस दिया गया है, जिससे इसका इस्तेमाल काफी कार्यों के लिए हो सकता है। यहां हम आपको Gogoro CrossOver के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Gogoro ने CrossOver इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत और सटीक लॉन्च तारीख का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, ऐसी संभावना है कि इनकी जानकारी जल्द ही सामने आ सकती है।
ये भी पढ़िए-
Bollywood News: मिस्ट्री-थ्रिल से भरा हुआ है ‘द लेडी किलर’ का ट्रेलर; जानिए