Tech News: ऐपल का एक और इवेंट कल; जानिए

By
On:
Follow Us

Tech News: Apple ‘स्केरी फास्ट’ इवेंट भारत में कल सुबह 5:30 बजे से शुरू होगा। यह कंपनी के हेडक्‍वॉर्टर Apple पार्क, कैलिफोर्निया में आयोजित किया जा रहा है।

Apple ‘Scary Fast’ launch event : ऐपल का ‘स्केरी फास्ट’ (Scary Fast) लॉन्च इवेंट 30 अक्टूबर को शाम 5 बजे होने वाला है। भारतीय समयानुसार यह मंगलवार को सुबह 5:30 बजे होगा। उम्‍मीद है कि कंपनी इस लॉन्च इवेंट में अपने नए कंप्यूटरों को अनवील करेगी। खास है कि यह कंपनी का ऐसा पहला इवेंट होगा जो शाम को आयोजित हो रहा है। और सबसे खास बात कि कंपनी इस इवेंट में अपने नए मैक मॉडल्‍स को अनवील करने की प्‍लानिंग कर रही है। एक टीजर के जरिए यह जानकारी सामने आ चुकी है।

Apple ‘स्केरी फास्ट’ इवेंट भारत में कल सुबह 5:30 बजे से शुरू होगा। यह कंपनी के हेडक्‍वॉर्टर Apple पार्क, कैलिफोर्निया में आयोजित किया जा रहा है।

ये भी पढ़िए-

Tech News: Doogee Smini स्‍मार्टफोन लॉन्‍च; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News