Cricket News: बल्लेबाजी को लेकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि शुरुआत में तीन विकेट खोना अच्छी स्थिति नहीं थी। इस परिस्थिति में आपको केवल एक अच्छी साझेदारी की जरूरत पड़ती है।
लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के 29वें मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 100 रनों से हरा दिया। इस टूर्नामेंट में जहां भारत अबतक एक भी मुकाबला नहीं हारी है, वहीं इंग्लैंड केवल एक ही मुकाबला जीत पाई है। इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल कर टीम इंडिया सेमीफाइनल की अपनी दावेदारी मजबूत कर चुकी है। इस जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम के सभी खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। उन्होंने जीत का श्रेय अपने अनुभवी खिलाड़ियों को दिया है।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, ‘यह खेल था, कई सारे किरदार इसमें शामिल थे। जब समय कठिन था, तब सभी अनुभवी खिलाड़ी सटीक समय पर एक साथ खड़े थे। पिछले पांच मुकाबलों में रन चेज करने के बाद हमें पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला। हमें एक ऐसा स्कोर चाहिए, जिसके साथ हम खेल सकें।’
ये भी पढ़िए-
Cricket News: शाहिद अफरीदी ने भारत की तारीफों के बांधे पुल; जानिए