PM Modi: प्रधानमंत्री ने पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर दी बधाई; जानिए

By
On:
Follow Us

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने हांगझोऊ में आयोजित एशियाई पैरा खेलों (Asian Para Games held in Hangzhou) में पुरुषों की भाला फेंक-एफ55 स्पर्धा (men’s javelin throw-F55 event) में स्वर्ण पदक जीतने (winning the gold medal) पर नीरज यादव (Neeraj Yadav) को बधाई दी।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया- “एशियाई पैरा खेलों (Asian Para Games) में पुरुषों की भाला फेंक-एफ55 स्पर्धा (men’s javelin throw-F55 event) में शानदार स्वर्ण पदक जीतने (winning the gold medal) पर नीरज यादव (Neeraj Yadav) को हार्दिक बधाई। नीरज का दूसरा स्वर्ण पदक एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। उनके आगामी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।”

प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) ने एशियाई पैरा खेलों (Asian Para Games) में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा (men’s javelin throw event) में स्वर्ण पदक जीतने (winning the gold medal) पर नीरज यादव (Neeraj Yadav) को बधाई दी।

 

ये भी पढ़िए –

PM Modi: प्रधानमंत्री ने सरदार पटेल की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए; जानिए

PM Modi: एशियाई पैरा खेलों में शतरंज में कांस्य पदक जीतने पर किशन गंगोली को मिली बधाई; जानिए

PM Modi: शतरंज में कांस्य पदक जीतने के लिए हिमांशी राठी, संस्कृति मोरे, वृत्ति जैन को मिली बधाई; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News