Lifestyle News: धूप से बचाव नहीं करते सनस्क्रीन; जानिए

By
On:
Follow Us

Lifestyle News: धूप से बचाव (sun protection) के लिए जो सनस्क्रीम (sunscreem) उपयोग किया जाता है वह कपड़ों और धूप से बचाव के अन्य तरीकों की तुलना में कम प्रभावी होता है।

सनस्क्रीम (sunscreem) के अत्यधिक उपयोग से त्वचा के कैंसर के मामले भी ज्यादा सामने आ रहे हैं। यह शोध जर्नल कैंसर्स में प्रकाशित हुआ है। कनाडा के विश्वविद्यालय (University of Canada) के एसोसिएट प्रोफेसर (Associate Professor) डॅा.इवान (Dr. Ivan) के अनुसार ज्यादातर लोग पर्याप्त सनस्क्रीम नहीं लगाते हैं।

सुबह सनस्क्रीम (sunscreem) लगाने के बाद घंटों तक धूप में रहते हैं। उन्हें लगता है कि उन्हें सुरक्षा मिल रही है लेकिन ऐसा नहीं है।

 

ये भी पढ़िए-        Lifestyle News: सर्दियों में इम्युनिटी बूस्ट करेगा घी; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News