Tech News: M3 प्रोसेसर के साथ आए नए ऐपल आईमैक; जानिए

By
On:
Follow Us

Tech News: Apple ने उसके 24 इंच iMac को कंपनी की नई M3 चिप के साथ अपग्रेड कर दिया है। साल 2021 में iMac को M1 चिप के साथ लाया गया था।

Apple ने उसके 24 इंच iMac को कंपनी की नई M3 चिप के साथ अपग्रेड कर दिया है। साल 2021 में iMac को M1 चिप के साथ लाया गया था। मंगलवार को कंपनी के Scary Fast इवेंट में नए 24-इंच iMac को अनवील किया गया। इसमें वही डिजाइन है, जो M1 चिप के साथ 2021 iMac मॉडल में था। आईमैक का नया M3 मॉडल 8-कोर CPU और 10-कोर GPU तक आता है। कंपनी का दावा है कि यह M1 प्रोसेसर वाले iMac के मुकाबले दोगुनी बेहतर परफॉर्मेंस देता है और एफ‍िशिएंट भी है।

Apple M3 प्रोसेसर वाले नए 24-इंच iMac की कीमत 1,34,900 रुपये से शुरू होती है। इस मॉडल में 8-कोर सीपीयू, 8-कोर जीपीयू, 8 जीबी मेमोरी, 256 जीबी एसएसडी स्टोरेज और दो थंडरबोल्ट पोर्ट मिलते हैं।

ये भी पढ़िए –

Tech News: Apple लाई नए मैकबुक प्रो, 16 इंच डिस्‍प्‍ले, 22 घंटों की बैटरी लाइफ, सबसे सस्‍ता 1.69 लाख का; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV