Tech News: WhatApp पर एक साथ 31 लोगों के साथ ऐसे करें वीडियो और वॉयस कॉल; जानिए

By
On:
Follow Us

Tech News: नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए आप जान सकते हैं कि एक सात 31 लोगों को एक WhatsApp ग्रुप कॉल में कैसे जोड़ा जाए।

इंस्‍टेंट मैसेजिंग प्‍लेटफॉर्म WhatsApp ने हाल ही में ग्रुप कॉलिंग के भागीदारों की लिमिट को बढ़ाकर 32 कर दिया था। सबसे पहले ये लिमिट 7 यूजर्स की थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 15 कर दिया गया था। अब आप अपने अलावा एक ग्रुप कॉल में 31 अन्य यूजर्स को जोड़ सकते हैं। फीचर अब iOS प्लेटफॉर्म के लिए लाइव है। WhatsApp ने पिछले साल इस फीचर का ऐलान किया था और बताया कि आने वाले समय में ग्रुप कॉल्स में कुल 32 यूजर्स एक साथ बात कर सकेंगे। नया फीचर काफी हद तक Microsoft Teams और Google Meet के समान एक साथ कई लोगों को मीटिंग करने में मदद करेगा।

अगर आप iOS पर हैं और एक बड़े ग्रुप के साथ एक साथ WhatsApp कॉल करना चाहते हैं, तो अब आपके लिए ऐसा करना संभव है। अब आप अपने अलावा एक ग्रुप कॉल में 31 अन्य यूजर्स को भी जोड़ सकते हैं।

 

ये भी पढ़िए –

Tech News: Samsung ने दिखाया ISOCELL 200 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर का टीजर; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News