MP Assembly Elections: प्रेक्षकों तथा कलेक्टर के समक्ष किया गया मतदान दलों का रेण्डमाइजेशन; जानिए

By
On:
Follow Us

MP Assembly Elections: विधानसभा निर्वाचन 2023 (Assembly Elections 2023) के लिए रीवा और मऊगंज जिले (Rewa and Mauganj districts) के सभी विधानसभा क्षेत्रों (assembly constituencies) में उम्मीदवारों द्वारा 2 नवम्बर को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकते हैं।

मतदान 17 नवम्बर को प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। मतदान के लिए विधानसभावार मतदान दलों (Assembly-wise polling parties) का गठन किया गया है। इस दल में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक एक, दो तथा तीन और उनके सहायक शामिल हैं। प्रत्येक मतदान दल (polling parties) के साथ आवश्यक सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहेंगे। रीवा और मऊगंज जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों के मतदान दलों (polling parties) का प्रेक्षकों के समक्ष रेण्डमाइजेशन (randomization) किया गया। मतदान दलों (polling parties) में शामिल कुल आठ हजार 860 मतदान कर्मियों का रेण्डमाईजेशन (randomization) करके उनका विधानसभावार दल (assembly-wise parties) गठित कर दिया गया है। इनकी कुल संख्या 710 है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल (Collector and District Election Officer Pratibha Pal) के निर्देशों के अनुसार जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनीष पटेल (District Informatics Officer Manish Patel) ने रेण्डमाइजेशन (randomization) की प्रक्रिया विधानसभावार पूरी की।

ये भी रहे उपस्थित

इस अवसर पर प्रेक्षक अभय सिंह, प्रेक्षक सुहास कृष्ण दिवासे, प्रेक्षक विनीत कुमार, प्रेक्षक केएन रमेश तथा प्रेक्षक डॉ अश्वनी कुमार शर्मा उपस्थित (present) रहे। रेण्डमाइजेशन के समय आयुक्त नगर निगम संस्कृति जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले तथा सभी रिटर्निंग आफीसर उपस्थित (present) रहे।

 

ये भी पढ़िए-

MP Assembly Elections: नाम वापसी का अंतिम दिन आज, उम्मीदवारों की अंतिम सूची होगी प्रकाशित; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV