MP Breaking News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के कई संभाग (Division) में शुक्रवार की रात करीब 11.30 बजे के दरमियान भूकंप (Earthquake) के झटके व कंपन (shocks and vibrations) महसूस किए जाने की खबर सामने आई है।
मौसम केंद्र भोपाल के द्वारा भी भूकंप (Earthquake) के संबंध में रात 11.30 बजे के बाद एक अलर्ट जारी किया गया है। जिसमे कहा गया है कि आज दिनाँक 03.11.2023 को मध्य रात्रि 23:32:54 बजे भा.मा.समयानुसार भूस्थानिक केंद्र 28.84 डिग्री उत्तर अक्षांश, 82.19 डिग्री पूर्व देशांतर नेपाल (Nepal) में 6.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज हुआ है, जिसका हाइपोसेंटर 10 किमी गहराई पर था।
ऐसे में इस भूकंप (Earthquake) के मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में ग्वालियर, चम्बल, सागर और रीवा संभागों में कहीं-कहीं हल्के कंपन महसूस किये गये हैं।
ये भी पढ़िए- MP News: सामान्य प्रेक्षक ने मतदान दलों को दिए जा रहे प्रशिक्षण का लिया जायजा; जानिए