MP News: प्रदेश के इतने सेवा निर्वाचकों को जारी किए इलेक्ट्रॉनिकली पोस्टल बैलेट; जानिए

By
On:
Follow Us

MP News: विधानसभा निर्वाचन 2023 (Assembly Elections 2023) के लिए प्रदेश के 75 हजार 332 सेवा निर्वाचकों को इलेक्ट्रॉनिकली (electronically) पोस्टल बैलेट (Postal ballots) जारी किए गए हैं।

इनमें 73 हजार 043 पुरुष सेवा निर्वाचक और 2 हजार 289 महिला सेवा निर्वाचक शामिल हैं। सेवा निर्वाचकों को ये पोस्टल बैलेट (Postal ballots) भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) के इलेक्ट्रॉनिकली (electronically) ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट (Postal ballots) मैनेजमेंट सिस्टम (ETPBMS) के द्वारा भेजे गए हैं। सेवा निर्वाचकों द्वारा अपना मत अंकित कर यह डाक मतपत्र स्पीड पोस्ट से रिटर्निंग अधिकारी को भेजे जाएंगे।

मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 (Madhya Pradesh Assembly Elections 2023) का 17 नंवबर को पूरे प्रदेश में एक ही चरण में मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी तथा 3 दिसंबर को मतगणना (counting of votes) होगी।

 

ये भी पढ़िए-

MP News: महि‍ला मतदान प्रतिशत बढाने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हुआ सम्‍पन्‍न; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News