Tech News: OnePlus 12 से आती हैं ऐसी तस्वीरें; जानिए

By
On:
Follow Us

Tech News: OnePlus 12 एक LYTIA डुअल-लेयर स्टैक्ड CMOS सेंसर है। उम्मीद है कि सेंसर बेहतर लाइट कैप्चर करेगा और कंपनी का दावा है कि यह “मोबाइल इमेजिंग के लिए एक नया भविष्य” खोलेगा।

OnePlus 12 का लंबे समय से इंतजार हो रहा है और अब इसके लॉन्च में ज्यादा समय नहीं बचा है। शुरुआत में इसके लीक्स सुर्खियों में रहे, लेकिन अब कंपनी ने खुद इसके आधिकारिक कैमरा सैंपल को टीज किया है। इससे पहले कंपनी अपकमिंग फ्लैगशिप के प्रोसेसर और डिस्प्ले की जानकारी के साथ-साथ कुछ अन्य अहम फीचर्स से भी पर्दा उठा चुकी है। इसके अलावा, फोन के डिजाइन रेंडर भी लीक हो चुके हैं। OnePlus 12 में नया Sony-LYTIA सेंसर मिलने वाला है।

OnePlus ने बताया कि Sony के साथ मिलकर उसने एक सेंसर विकसित किया है, जो OnePlus 12 में फिट किया जाएगा। यह एक LYTIA डुअल-लेयर स्टैक्ड CMOS सेंसर है।

ये भी पढ़िए –

Tech News: Infinix Hot 40 Pro आया 8GB रैम; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News