Bollywood News: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग मूवी ‘टाइगर 3’ को लेकर इन दिनों खासा बज है। खबर है कि इस मूवी में सिर्फ शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ही नहीं, बल्कि कबीर यानि ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की भी धांसू एंट्री देखने को मिलेगी।
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग मूवी ‘टाइगर 3’ पर हर किसी की नजर है। ये मूवी 12 जनवरी को सिनेमाघरों में पहुंच रही है। सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) स्टारर फिल्म ‘टाइगर 3’ को निर्माता-निर्देशक बड़े स्तर पर रिलीज करने की तैयारी में हैं। ‘टाइगर’ सीरीज की तीसरी फिल्म होने के नाते इस फिल्म को लेकर फैंस का उत्साह चरमसीमा पर है। यही नहीं, ‘पठान’ के बाद ‘टाइगर 3’ में एक बार फिर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और सलमान खान (Salman Khan) के साथ आने को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है। अब इस बीच ‘टाइगर 3’ को लेकर एक और दिलचस्प जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की इस अपकमिंग फिल्म के साथ दर्शकों को जबरदस्त सरप्राइज देने के लिए मेकर्स ने सुपरस्टार ऋतिक रोशन का भी एक कैमियो रखा है।
एक करीबी सूत्र ने बताते हुए कहा, ‘आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) ने इस बारे में पूरा खाका तैयार कर लिया है। जिसके बारे में किसी को पता नहीं हैं। लेकिन पठान के साथ ही कबीर भी ‘टाइगर 3’ में नज आएंगे।
ये भी पढ़िए –
Bollywood News: Tiger 3 पर नहीं चली सेंसर बोर्ड की कैंची; जानिए