polluted city: दिल्ली दुनिया में सबसे प्रदूषित शहर, टॉप-10 में 3 शहर भारत के; जानिए

By
On:
Follow Us

polluted city: दिल्ली (Delhi) दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरो (world’s most polluted cities) की लिस्ट में पहले स्थान पर आ गया है। चिंतित करने वाली ये ताज़ा जानकारी सामने आई है स्विस ग्रुप iQAir के रियल टाइम डेटा से।

iQAir के मुताबिक, रविवार की सुबह करीब 11:45 बजे दिल्ली (Delhi) में प्रदूषण (pollution) का स्तर यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 701 दर्ज किया गया है। इसके बाद भी दिनभर दुनिया मे सर्वाधिक एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का क्रम दिल्ली (Delhi) में देखा गया। स्थिति ये भी है कि दुनिया (World) के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट (List of most polluted cities) में टॉप-10 में दिल्ली (Delhi) समेत भारत (india) के कुल 3 शहर शामिल हैं।

polluted city: दिल्ली दुनिया में सबसे प्रदूषित शहर, टॉप-10 में 3 शहर भारत के; जानिए

iQAir के मुताबिक, दुनिया (World) के सबसे प्रदूषित (most polluted) टॉप-10 शहरों (cities) की लिस्ट में भारत (India) के 3 शहरों (3 cities) में दिल्ली (Delhi) समेत कोलकाता (Kolkata) और मुम्बई (Mumbai) भी शामिल है।

बात करें अगर, दुनिया (World) के सबसे प्रदूषित शहर दिल्ली (most polluted city delhi) के बारे में तो दिल्ली (Delhi) की आबोहवा पिछले करीब चार दिनों से जहरीली बनी हुई है। इन हालात को देखते हुए दिल्ली सरकार (Delhi Govt) ने भी प्राइमरी स्कूलों को 10 नवंबर तक बंद करने का आदेश दे दिया है।

 

ये भी पढ़िए- PM Modi: प्रधानमंत्री ने यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री से बात की; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV