MP News: रायसेन जिले (Raisen district) में विधानसभा निर्वाचन 2023 (assembly elections 2023) ने मतगणना दिवस (counting day) 03 दिसम्बर 2023 को सम्पूर्ण दिवस के लिए शुष्क दिवस (dry day) घोषित किया गया है।
कलेक्टर दुबे (Collector Dubey) द्वारा जारी आदेश के तहत दिनांक 03 दिसम्बर को सम्पूर्ण दिवस की अवधि में जिले में संचालित समस्त कम्पोजिट मदिरा दुकानों (composite liquor shops) से मदिरा का विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित रखने के साथ ही होटल, आहार गृह, मधुशाला अथवा किसी अन्य सार्वजनिक तथा निजी स्थान में कोई भी स्पिरिट युक्त, किण्वित या मादक लिकर या वैसी प्रकृति का अन्य पदार्थ ना विक्रय किया जाएगा, ना दिया जाएगा और ना वितरित किया जाएगा। इसी प्रकार गैर मालिकाना क्लब, होटल, रेस्टोरेंट आदि तथा ऐसे होटल जिनके पास विभिन्न श्रेणी के मदिरा प्राप्त करने तथा प्रदाय करने के लायसेंस उपलब्ध हैं। इन्हें भी शुष्क दिवस (dry day) के आदेशानुसार शराब बिक्री और सेवा की अनुमति नहीं होगी।
मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 (Madhya Pradesh Assembly Elections 2023) का 17 नंवबर को पूरे प्रदेश में एक ही चरण में मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी तथा 3 दिसंबर को मतगणना (counting of votes) होगी।
ये भी पढ़िए –