Bollywood News: शारवरी (Sharvari) ने कहा कि माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) परफेक्ट बॉलीवुड हीरोइन (perfect Bollywood heroine) का एक उदाहरण हैं। उन्होंने ने आगे कहा, ‘मैं उनकी फिल्में देखकर बड़ी हुई हैं और मैंने उनकी सभी फिल्में देखीं।
धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के चाहने वालों की कमी नहीं है। कोई उनके अभिनय का दीवाना है तो कोई खूबसूरती और डांस का। माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की फैन लिस्ट में शारवरी (Sharvari) का नाम भी शामिल है। अभिनेत्री शारवरी वाघ पहली बार यश राज फिल्म्स की ‘बंटी और बबली 2 (Bunty Aur Babli 2)’ में नजर आईं थीं। वह बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री हैं। हाल ही में शारवरी की मुलाकात माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) से हुई। शारवरी ने माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की दिल खोलकर तारीफ की और साथ ही बताया कि वह बचपन से उनकी जबर्दस्त फैन रही हैं।
शारवरी (Sharvari) ने कहा कि माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) परफेक्ट बॉलीवुड हीरोइन (perfect Bollywood heroine) का एक उदाहरण हैं। वह उनकी फिल्में देखते हुए बड़ी हुई हैं।
ये भी पढ़िए –