Crime News: विजयवाड़ा (Vijayawada) में सोमवार को पंडित नेहरू बस स्टैंड (Pandit Nehru bus stand) पर इंतजार कर रहे यात्रियों पर एक बस के चढ़ने से तीन लोगों की मौत हो गई और कुछ अन्य घायल (injured) हो गए।
राज्य के स्वामित्व वाली आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (APSRTC) की बस बाड़ से टकराकर प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई और यात्रियों को अपनी चपेट में ले लिया। पीड़ितों में एक बस कंडक्टर, एक महिला और एक लड़का शामिल है। घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया। यह दुर्घटना प्लेटफॉर्म नंबर 12 पर उस समय हुई जब गुंटूर के लिए एपीएसआरटीसी मेट्रो लग्जरी बस यात्रियों को लेने के लिए वहां पहुंची थी।
पुलिस को संदेह है कि ड्राइवर (driver) ने रिवर्स गियर की बजाय पहला गियर डाला (first gear instead of reverse gear), जिससे यह हादसा (accident) हुआ।
ये भी पढ़िए –