PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने फिडे ग्रैंड स्विस शतरंज ओपन (FIDE Grand Swiss Chess Open) में उत्कृष्ट जीत के लिए विदित गुजराती और वैशाली (Vidit Gujarati and Vaishali) की प्रशंसा की है।
एक एक्स पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा- “यह बेहद गर्व का क्षण है क्योंकि भारत ने फिडे ग्रैंड स्विस ओपन (FIDE Grand Swiss Chess Open) में शीर्ष स्थान हासिल किया है। @viditchess और @chessVaishali को उनकी उत्कृष्ट जीत और टोरंटो में होने वाले प्रतिष्ठित 2024 कैंडिडेट्स में अपना स्थान सुरक्षित करने के लिए बधाई (congratulated)। यह शतरंज में भारतीय कौशल का एक और उदाहरण है। भारत वास्तव में उत्साहित है।” दोनों खिलाड़ियों ने टोरंटो में 2024 में होने वाले प्रतिष्ठित कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए भी अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने विदित गुजराती और वैशाली (Vidit Gujarati and Vaishali) को उनकी असाधारण जीत के लिए बधाई (congratulated) दी।
A moment of immense pride as India takes the top spot in the FIDE Grand Swiss Open.
Congratulations to @viditchess and @chessVaishali for their outstanding victories, and for securing their spots in the prestigious 2024 Candidates, to be held in Toronto.
This is yet another… pic.twitter.com/GgbsWa48D6
— Narendra Modi (@narendramodi) November 6, 2023
ये भी पढ़िए-