MP News: 80 प्लस एवं दिव्यांग मतदाताओं का घर-घर जाकर कराया गया मतदान; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

MP News: विधानसभा निर्वाचन-2023 (Assembly Elections-2023) के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य (District Election Officer Deepak Arya) के द्वारा जिले 8 विधानसभा क्षेत्र (8 Assembly Constituency) में 80 प्लस एवं दिव्यांग मतदाताओं (disabled voters) को मतदान करने के लिए 162 दल बनाए गए थे।

आयोग के निर्देशानुसार घर-घर मतदान प्रक्रिया करवाने के प्रथम दिवस 2344 मतदाताओं में से 2110 मतदाताओं का मतदान शांतिपूर्वक कराया गया। रहली विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी गोविंद दुबे (Returning Officer of Rahali Assembly Constituency Govind Dubey) ने बताया कि रहली विधानसभा में दिव्यांग और ८० वर्ष से अधिक वाले ऐसे मतदाताओं की वोटिंग हुई, जिन्होंने होम वोटिंग का विकल्प लिया था ।३९८ वोटर के लिए २५ दल वोटिंग कराने पहुंचे। ३७४ लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग पोस्टल बैलेट के माध्यम से किया।शेष बचे मतदाताओं के यहां कल पुनः टीम जायेगी। सुरखी विधानसभा क्षेत्र में 374 मतदाताओं ने मतदान किया। खुरई में 309 मतदाताओं ने, सागर में 185, नरयावली में 80, देवरी में 295, बंडा में 277 एवं बीना में 286 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है।

कलेक्टर दीपक आर्य (Collector Deepak Arya) ने बताया कि जिले में 90ः से अधिक दिव्यांग एवं 80 प्लस मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है ।उन्होंने बताया कि जो मतदाता मतदान करने से वंचित रह गए हैं, उनको मंगलवार को पुनः मतदान करने का मौका दिया जाएगा।

ये भी पढ़िए-

MP News: जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान सामग्री गोदाम का निरीक्षण किया; जानिए खबर

MP News: 100 मिनट के अंदर सभी 7 हजार 673 शिकायतों का हुआ त्वरित निराकरण; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News