Tech News: लॉन्‍च से पहले देखिए Vivo X100 Pro का अनबॉक्सिंग; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

Tech News: एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ‘Vivo X100 Pro’ स्‍मार्टफोन को अनबॉक्‍स करते हुए दिखाया गया है। इससे पता चलता है कि असल में यह फ्लैगशिप डिवाइस कैसी दिखती है।

स्‍मार्टफोन ब्रैंड वीवो (Vivo) अपने नए फ्लैगशिप Vivo X100 और X100 Pro को लॉन्‍च करने के लिए तैयार है। ये फोन वीवो के होम मार्केट चीन में आ रहे हैं। कंपनी कई ऑफ‍िशियल रेंडर्स के जरिए इन फोन्‍स के डिजाइन का खुलासा कर चुकी है। कुछ स्‍पेक्‍स भी कन्‍फर्म हुए हैं, जिसमें सबसे खास इन स्‍मार्टफोन्‍स में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 9300 प्रोसेसर है। अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ‘Vivo X100 Pro’ स्‍मार्टफोन को अनबॉक्‍स करते हुए दिखाया गया है। इससे पता चलता है कि असल में यह फ्लैगशिप डिवाइस कैसी दिखती है।

वीवो (Vivo) के नए फ्लैगशिप चीन में 13 नवंबर को लॉन्‍च हो रहे हैं। ‘Vivo X100 Pro’ के वीडियो में देखा जा सकता है कि यह डिवाइस एक बड़े डार्क ग्रे कलर के रिेटेल बॉक्‍स में आएगी। वीडियो में इसका Star Trail Blue कलर मॉडल देखा जा सकता है, जो काफी प्रभावी है।

ये भी पढ़िए-

Tech News: Realme GT5 Pro को लॉन्‍च करने की तैयारी; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News