Singrauli NCL Breaking (सिंगरौली एनसीएल ब्रेकिंग): भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी (Miniratna company of the Government of India) नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (Northern Coalfields Limited) यानि एनसीएल (NCL) के सीएमडी भोला सिंह (Bhola Singh, CMD) को आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur) के विशिष्ट एल्यूमिनी अवार्ड 2023 (Alumni Award 2023) के लिए चयनित हुए हैं।
मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) सीएमडी (CMD) को ये सम्मान व्यावसायिक उपलब्धियों और उनके देश के कोयला उद्योग (coal industry) में योगदान के लिए दिया जाएगा। उन्होंने 1987 में आईआईटी, खड़गपुर (IIT Kharagpur) से खनन अभियांत्रिकी में बी.टेक (ऑनर्स) की शिक्षा प्राप्त की। आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur) के तत्वावधान में प्रत्येक वर्ष विशिष्ट एल्यूमिनी अवार्ड (डीएए) संस्थान के पूर्व छात्रों को उनकी व्यावसायिक उपलब्धियों और विभिन्न योगदानों लिए दिया जाता है। मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) सीएमडी (CMD) को देश के प्रतिष्ठित सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के संगठनों में 35 वर्षों से अधिक का समृद्ध अनुभव हैं।
मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) सीएमडी (CMD) के रूप में कार्यभार संभालने से पहले भोला सिंह (Bhola Singh) रांची स्थित सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (Central Coalfields Limited) में निदेशक तकनीकी (Director Technical) के पद पर कार्यरत थे ।
मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) सीएमडी (CMD) के बेहतरीन नेतृत्व की बदौलत मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL), कोयला उत्पादन, कोयला प्रेषण और ओवरबर्डन हटाने, व सतत खनन जैसे सभी पैमानों पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है, उनके नेतृत्व में मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) ने पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में भी समय पूर्व लक्ष्य हासिल किए थे। गौरतलब है कि श्री भोला सिंह को 2017 में भारत के राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय खान सुरक्षा पुरस्कार से नवाजा गया था। उन्होंने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के जर्नलों में ब्लास्टिंग एवं अन्य विषयों पर कई तकनीकी पेपर भी लिखे हैं।
ये भी पढ़िए- NCL Singrauli Breaking: निगाही जीएम हरीश दुहन का डायरेक्टर पद पर हुआ चयन; जानिए