National News: केन्द्र सरकार (Central Government) नवंबर 2023 के लिए केंद्रीय करों और शुल्कों की कुल प्राप्ति का राज्य-वार वितरण स्वीकृति दे दी है।
आगामी त्योहारों के सीजन को देखते हुए, केंद्र सरकार ने नवंबर 2023 के महीने के लिए राज्य सरकारों (state governments) को किए जाने वाले 72,961.21 करोड़ रुपये के कर हस्तांतरण को सामान्य तिथि 10 नवंबर के बजाय 7 नवंबर 2023 को जारी करने के लिए स्वीकृति दी है। इससे राज्य सरकारें (state governments) समय पर जारी कर सकेंगी और लोग त्योहार व उत्सव मनाने में सक्षम होंगे। जारी की गई राशि का राज्य-वार ब्यौरा निम्नलिखित तालिका में दिया गया है।
केन्द्र सरकार (Central Government) ने नवंबर 2023 के लिए सभी राज्य सरकारों (state governments) को किए जाने वाले 72,961.21 करोड़ रुपये के कर हस्तांतरण को जारी करने को सामान्य तिथि यानी 10 नवंबर से तीन दिन पहले ही स्वीकृति दे दी है।
नवंबर 2023 के लिए केंद्रीय करों और शुल्कों की कुल प्राप्ति का राज्य-वार वितरण-
ये भी पढ़िए-