MP News: विधानसभा निर्वाचन 2023 (Assembly Elections 2023) हेतु मतदान केन्द्रों (polling stations) में तैनात मतदान कर्मियों (polling personnel deployed) ने डाक मतपत्र (postal ballot) से मतदान किया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार विश्वकर्मा (Collector and District Election Officer Arun Kumar Vishwakarma) के निर्देशन में शा.उ.उ.मा.विद्यालय क्रमांक-1 निवाड़ी तथा शासकीय महाविद्यालय पृथ्वीपुर में विधानसभा निर्वाचन 2023 (Assembly Elections 2023) हेतु मतदान केन्द्रों में तैनात मतदान कर्मियों (polling personnel deployed) ने डाक मतपत्र (postal ballot) से मतदान किया। मतदान कर्मियों ने पंक्तिबद्ध होकर बड़े उमंग और उत्सह के साथ मतदान किया। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र-45 पृथ्वीपुर के लिये विधानसभा क्षेत्र-46 निवाड़ी के मतदान दलों के कर्मचारियों तथा विधानसभा क्षेत्र-45 पृथ्वीपुर के मतदान दलों के कर्मचारियों हेतु शासकीय महाविद्यालय पृथ्वीपुर तथा अन्य कर्मचारियों के मतदान हेतु रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय पृथ्वीपुर में 8 नवम्बर 2023 समय प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक सुविधा केन्द्र स्थापित किया गया है।
मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 (Madhya Pradesh Assembly Elections 2023) का 17 नंवबर को पूरे प्रदेश में एक ही चरण में मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी तथा 3 दिसंबर को मतगणना (counting of votes) होगी।
ये भी पढ़िए-