Bollywood News: बॉलीवुड फिल्म स्टार सलमान खान (Salman Khan) बीते दिनों फैशन डिजायनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) की दिवाली पार्टी में गए। जहां से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें ऐसा लगता है कि वो अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) को हग कर रहे हैं।
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी टाइगर 3 (Tiger 3) को लेकर सुर्खियों में हैं। सुपरस्टार सलमान खान बीते दिनों फैशन डिजायनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) की दिवाली पार्टी में गए थे। जहांं फिल्म स्टार सलमान खान (Salman Khan) एक महिला को गले लगाते दिख रहे हैं। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई। इस तस्वीर को देख ऐसा लगता है कि फिल्म स्टार सलमान खान (Salman Khan) अपनी एक्स गर्लफ्रेंड और को-स्टार ऐश्वर्या राय बच्चन को गले लगा रहे हैं। वायरल हुई इस तस्वीर में महिला ने ठीक वैसा ही पिंक सूट पहना जैसा कलर खुद अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) पहनकर मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में पहनकर पहुंची थीं। इस तस्वीर में जहां सुपरस्टार सलमान खान साफ पहचान में आ रहे हैं। तो वहीं, महिला की शक्ल नहीं दिख रही है। जबकि, बैक साइड से उन्हें देख ऐसा ही आभास होता है कि ये अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन हैं।
इस तस्वीर पर लोग जमकर कमेंट्स करते दिखे। लेकिन हम यहां आपको बता दें कि सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के साथ ये तस्वीर अदाकारा ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) बच्चन की नहीं हैं। दरअसल, मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) की दिवाली पार्टी में ऐश्वर्या से मैचिंग वाला सूट पहनकर पहुंची ये तस्वीर फिल्म स्टार सूरज पंचोली की बहन सना की है।
ये भी पढ़िए-
Bollywood News: रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में सजी सितारों की महफिल; जानिए