Tech News: Xiaomi MIJIA नेचुरल विंड 1.5hp एयर कंडीशनर अन्य ऑप्शन के अलावा सराउंड विंड, कैनोपी विंड और कारपेट विंड प्रदान कर सकता है।
Xiaomi ने MIJIA नेचुरल विंड 1.5hp एयर कंडीशनर का नया वर्जन लॉन्च कर दिया है। यह डिवाइस अब चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। नया Xiaomi एयर कंडीशनर 30 सेकंड में क्विक कूलिंग प्रदान करता है और थ्री-डाइमेंशनल वाइड-एंगल एयर डिफ्लेक्टर से लैस है। यहां हम आपको Xiaomi MIJIA Natural Wind 1.5hp एयर कंडीशनर के फीचर्स के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
कीमत की बात की जाए तो Xiaomi MIJIA Natural Wind 1.5hp एयर कंडीशनर की कीमत 2,399 yuan (लगभग 27,474 रुपये) है।
ये भी पढ़िए-
Tech News: 16GB RAM, 120W चार्जिंग के साथ iQoo 12 Pro; जानिए