PM Modi: प्रधानमंत्री ने नागरिकों से ‘वोकल फॉर लोकल’ होने का आग्रह किया; जानिए

By
On:
Follow Us

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने जनता से डिजिटल मीडिया का उपयोग करके स्थानीय प्रतिभाओं का समर्थन करते हुए भारत की उद्यमशीलता और रचनात्मक भावना का समारोह मनाने का अनुरोध किया।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया- “आइए इस दिवाली (Diwali) पर हम नमो ऐप (NaMo app) पर ‘वोकल फॉर लोकल (Vocal for Local)’ थ्रेड (thread) के साथ भारत की उद्यमशीलता और रचनात्मक भावना (entrepreneurship and creative spirit) का समारोह मनाएं। आइए हम ऐसे उत्पाद खरीदें जिन्‍हें स्थानीय स्तर पर बनाए गए हों और उसके बाद उस उत्‍पाद या उसके निर्माता के साथ नमो ऐप पर एक सेल्फी पोस्ट करें। अपने मित्रों और परिवार को अपने थ्रेड (thread) में शामिल होने तथा सकारात्मकता की भावना का प्रसार करने के लिए आमंत्रित करें। आइए हम स्थानीय प्रतिभाओं का समर्थन (support local talent) करने, साथी भारतीयों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने और अपनी परंपराओं को समृद्ध बनाए रखने के लिए डिजिटल मीडिया की शक्ति का उपयोग करें।”

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने इस narendramodi.in/vocal4local लिंक पर लोग नमो ऐप पर उत्पाद या उसके निर्माता के साथ सेल्फी पोस्ट कर सकते हैं।

ये भी पढ़िए –

PM Modi: प्रधानमंत्री ने भारत में पेटेंट आवेदनों में वृद्धि की सराहना की; जानिए

PM Modi: प्रधानमंत्री ने डी.बी. चंद्रेगौड़ा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV