MP News: मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन-2023 (Madhya Pradesh Assembly Elections-2023) की आदर्श आचरण संहिता (Model Code of Conduct) 9 अक्टूबर से पूरे प्रदेश में प्रभावशील (effective in the entire state) है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन (Chief Electoral Officer Anupam Rajan) ने बताया कि पुलिस द्वारा शस्त्र लाइसेंस, विस्फोटक पदार्थों पर लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। प्रदेश में अब तक आपराधिक प्रवृत्ति के 1 लाख 70 हजार 701 व्यक्तियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा चुकी है। साथ ही 43 हजार 932 गैर जमानती वारंटों की तामीली करा ली गई है। प्रदेश में अब तक 2 लाख 69 हजार 201 लाइसेंसी शस्त्र थानों में जमा ( (deposited in the police stations)) करा लिये गये हैं। 732 लाइसेंसी शस्त्रों के लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिए गए हैं। कार्रवाई के दौरान अब तक 2 हजार 964 अवैध हथियार, 720 कार्टिज, 3 हजार 920 विस्फोटक पदार्थ एवं 1 बम भी मिला हैं। ये सभी सामग्रियां तत्काल जब्त कर ली गई हैं। प्रदेश में कुल 376 अंतर्राज्यीय नाकों एवं 706 आंतरिक नाकों के माध्यम से निगरानी की जा रही है। प्रदेश में 839 फ्लाईंग स्क्वाड (flying squads), 994 सर्विलांस टीम (SST) एवं 99 क्विक रिसपांस टीम (QRT) कार्य कर रही हैं।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन (Chief Electoral Officer Anupam Rajan) ने बताया कि प्रदेश में अब तक 2 लाख 69 हजार 201 लाइसेंसी शस्त्र (201 licensed weapons) थानों में जमा करा लिये (deposited in the police stations) गये हैं।
ये भी पढ़िए –