Tech News: iPhone 14, 14 Plus समेत AirPods पर 50% डिस्काउंट ऑफर; जानिए

By
On:
Follow Us

Tech News: Apple AirPods (3rd generation) पर कंपनी सेल के दौरान 50 प्रतिशत डिस्काउंट दे रही है।

Apple के iPhone के अलावा अन्य प्रोडक्ट्स जैसे Apple Watch, iPad आदि इन दिनों खूब खरीदे जा रहे हैं। ट्रेंड देखने में आता है कि त्यौहार पर Apple के आईफोन समेत अन्य प्रोडक्ट्स बाकी दिनों की अपेक्षा ज्यादा खरीदे जाते हैं। इसी डिमांड को देखते हुए कंपनी ने दिवाली के मौके पर कई प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट और स्पेशल ऑफर निकाले हैं। Apple के प्रोडक्ट्स पर डील्स के अलावा एक्सचेंज ऑफर, फ्री गिफ्ट, EMI पेमेंट ऑफर भी हैं। कुछ आकर्षक डील्स में AirPods शामिल हैं जिनको सबसे सस्ते दाम में इस वक्त खरीदा जा सकता है। वहीं iPhone 14 और iPhone 14 Plus की खरीद पर भी ऑफर है।

Apple AirPods (3rd generation) पर कंपनी सेल के दौरान 50 प्रतिशत डिस्काउंट दे रही है। वहीं, iPhone 14 या iPhone 14 Plus की खरीद पर Lightning Charging Case दिया जा रहा है।

 

ये भी पढ़िए –

Tech News: Xiaomi Smart Door Lock 2 लॉन्च; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News