Tech News: Noise ColorFit Pro 5 वॉच को 20 नवंबर की दोपहर 12 बजे से नॉइज की वेबसाइट और Amazon.in के जरिए खरीदा जा सकेगा।
स्मार्टवॉच कैटिगरी में जाना-माना नाम नॉइज (Noise) ने भारत में नई डिवाइस पेश की है। इसका नाम है- Noise ColorFit Pro 5. कंपनी ने इस स्मार्टवॉच को एमोलेड डिस्प्ले, SOS फीचर आदि से लैस किया है। यह एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइसेज के साथ पेयर हो जाती है। चौकोर डायल डिजाइन में आने वाली वॉच ब्लूटूथ कॉलिंग को भी सपोर्ट करती है। इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं और कीमत 4 हजार रुपये से कम है।
Noise ColorFit Pro 5 स्मार्टवॉच को 3,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लिया जा सकता है। यह मेटल स्ट्रैप ऑफर करती है जिसमें एलीट रोज गोल्ड और एलीट ब्लैक ऑप्शन मिलते हैं।
ये भी पढ़िए –
Tech News: Honor ने 108 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लॉन्च किया X50i+; जानिए