Tech News: Vivo Watch 3 हुई 16 दिनों के बैटरी बैकअप के साथ लॉन्च; जानिए

By
On:
Follow Us

Tech News: Vivo Watch 3 में 3D कर्व्ड ग्लास के साथ 1.43 इंच की सर्कुलर स्क्रीन दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 466 x 466 पिक्सल है।

Vivo ने बाजार में Vivo Watch 3 स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है। नई वॉच ने फ्लैगशिप एक्स100 सीरीज स्मार्टफोन के साथ दस्तक दी है। नई वीवो वॉच 3 बाजार में वॉच 2 के सक्सेसर के तौर पर आई है। वियरेबल में काफी अपग्रेड आए हैं। यहां हम आपको Vivo Watch 3 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Vivo Watch 3 के लैदर स्ट्रैप वाले eSIM वेरिएंट की कीमत CNY 1,399 (लगभग 15,904 रुपये) है, वहीं सॉफ्ट रबर स्ट्रैप वाले वेरिएंट की कीमत CNY 1,299 (लगभग 14,821) है।

ये भी पढ़िए –

Tech News: Redmi Note 13 4G के स्पेसिफिकेशंस हुए लीक; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV