MP News: मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 (Madhya Pradesh Assembly Elections 2023) में आदर्श आचरण संहिता (model code of conduct) के उल्लंघन की अब तक 9 हजार 980 शिकायतें (complaints) प्राप्त हुई हैं।
अनुपम राजन (Anupam Rajan) ने बताया कि प्रदेश में विधानसभा निर्वाचन 2023 (Pradesh Assembly Elections 2023) के लिए 9 अक्टूबर से आदर्श आचरण संहिता (model code of conduct) प्रभावशील हुई है। आदर्श आचरण संहिता (model code of conduct) के उल्लंघन की जानकारी त्वरित मिल सके, इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सी-विजिल ऐप (C-Vigil App) तैयार किया गया है। यह ऐप आदर्श आचरण संहिता (model code of conduct) के लागू होते ही सक्रिय है। इस ऐप (C-Vigil App) के माध्यम से कोई भी नागरिक आदर्श आचरण संहिता (model code of conduct) के उल्लंघन की किसी भी तरह की शिकायत फोटो अथवा वीडियो के माध्यम से कर सकता है। शिकायत प्राप्त होते ही संबंधित अधिकारियों द्वारा इनका त्वरित निराकरण किया जा रहा है। राजन ने बताया कि गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर जाकर कोई भी नागरिक अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर इस ऐप (C-Vigil App) को डाउनलोड कर सकता है।
ये सभी शिकायतें सी-विजिल ऐप (C-Vigil App) के माध्यम से मिली हैं और इन सभी शिकायतों (complaints) का त्वरित निराकरण किया गया है।
ये भी पढ़िए-